वह जो मूर्खता भरे काम करने के लिए जाना जाता हो तथा बार बार अपनी मूर्खता का प्रमाण दे को उल्लू का पठ्ठा कह कर अपमानित किया जाता है। उल्लू का पठ्ठा मुहावरे का मतलब होता है निरा बेवकूफ। बेवकूफी भरे कार्य वो होते हैं जिनमें व्यक्ति बिना दिमाग लगाए अपनी हानि करता चला जाता है तथा काम का परिणाम विफल निकलता है। बेवकूफी भरे कामों से न सिर्फ व्यक्ति के अपने नुकसान का डर बना रहता है बल्कि वह दूसरों की परेशानियों का कारण भी बनता है। उल्लू का पठ्ठा मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्न है।
उदाहरण: 1). उल्लू के पठ्ठे ये क्या कर दिया तुमने?
2). वो तो उल्लू का पठ्ठा है उसे कहो कुछ वो करता कुछ है।
3). तुम में से किसी ने भी ढंग का काम नही किया सब के सब उल्लू के पठ्ठे हो क्या?