सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Ulti ganga bahana meaning in hindi | उल्टी गंगा बहाना का अर्थ

कोई ऐसा काम करना जो लगभग असंभव हो अर्थात जिस काम कर पाने में कोई भी सक्षम न हो को करने के प्रयास को उल्टी गंगा बहाना कहा जाता है। उल्टी गंगा बहाना मुहावरे का मतलब होता है असंभव काम करना। उल्टी गंगा का शाब्दिक अर्थ होता है नदी का रूख उल्टी दिशा में मोड़ना। नदी जिस दिशा में प्रवाह कर रही है उसे रोक कर उल्ट ओर प्रवाहित करने की क्रिया मानवीय दृष्टि से एक असंभव कार्य है इसलिए जब किसी असंभव काम की तुलना करने की बात आती है तो उल्टी गंगा बहाना मुहावरे को पर्याय के तौर पर प्रयोग किया जाता है। उल्टी गंगा बहाना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्न है।
उदाहरण: 1). तुमसे दुकान का काम करवाना तो मेरे लिए उल्टी गंगा बहाने जैसा हो गया है।
2). इस कार्य को तुम भी नही कर पाओगे उल्टी गंगा बहाना किसी के बस की बात नही है।
3). तुम्हारे लिए पढ़ाई में अव्वल आना उल्टी गंगा बहाने जैसा है।

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :