सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Ungali Pakadkar Pahuncha Pakadna meaning in hindi | उँगली पकड़कर पहुँचा पकड़ना का अर्थ

थोड़ी सी सहायता मिलने पर और अधिक की लालसा करना अर्थात किसी के द्वारा हल्की सी मदद मिलने पर अनुचित ढंग से और अधिक मदद के लिए प्रयास करना उँगली पकड़कर पहुँचा पकड़ना कहलता है। उँगली पकड़कर पहुँचा पकड़ना मुहावरे का मतलब होता है हल्की सहायता मिलने पर पूर्णत: आश्रित होने का प्रयास करना। पहुँचा हाथ की कलाई को कहा जाता है तथा किसी की हल्की मदद करना उसे उँगली पकड़ाना कहलाता है परन्तु यदि कोई उँगली पकड़ने के पश्चात पहुँचा (कलाई) पकड़ने की कोशिश करे अर्थात पूर्णतः आश्रित होने का अनुचित प्रयास करे तो इसे उँगली पकड़कर पहुँचा पकड़ना मुहावरे से दर्शाया जाता है। उँगली पकड़कर पहुँचा पकड़ना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्न है।


उदाहरण: 1). तुमको दुकान में हिस्सा मैंने इंसानियत के नाते दिया था अब तुम व्यापार में भी हिस्सा मांग रहे हो इस तरह उँगली पकड़कर पहुँचा पकड़ने का प्रयास मत करो।
2). तुम्हे उसकी मदद करने से कोई लाभ नही है वह उँगली पकड़कर पहुँचा पकड़ने वालों में से है।

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :