किसी को अपने इशारों पर चलाना या चलने पर विवश करना जिससे वह हमारे द्वारा सोचे गए तरीके से काम करे को उँगली पर नचाना कहा जाता है। उँगली पर नचाना मुहावरे का मतलब होता है वश में करना। जब कोई किसी की उंगलियों के इशारे पर नाचने लगे अर्थात खुद का दिमाग न लगाकर दूसरों के अनुसार तथा दूसरों के दिए गए दिशा निर्देशों पर काम करने लगे तो उसकी इस क्रिया को उँगलियों पर नाचना मुहावरे से बयान किया जाता है। उँगली पर नचाना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्न है।
उदाहरण: 1). वो तुमको उँगलियों पर नचा रही है और तुम हो कि कुछ समझते ही नही।
2). अंधविश्वासी लोग समझते हैं कि तंत्र मंत्र से किसी को भी उँगलियों पर नचाया जा सकता है।
3). किसी को विवश कर उँगलियों के इशारों पर नाचने के लिए मजबूर करना गलत है।
औरते अपने पतियों को अपनी अंगुली पर नचाती रहती है।
जवाब देंहटाएंउंगली पर नचाना
जवाब देंहटाएं