वह जो अपने विचारों को शब्दों के माध्यम से औरों तक पहुँचाता है को वक्ता कहा जाता है वक्ता का मतलब होता है बोलने वाला (इंग्लिश: स्पीकर)। वक्ता अपने विचारों तथा जानकारी को शब्दों के रूप में अर्थात मौखिक रूप में श्रोताओं तक पहुँचाता है। जब वक्ता बोल रहा होता है उस समय जानकारी के आदान-प्रदान के लिए कम से कम एक श्रोता का होना अनिवार्य है तथा अधिक से अधिक श्रोता कितने भी हो सकते हैं इनकी कोई सीमा नही होती। श्रोता वक्ता द्वारा दी जा रही जानकारी को अपनी श्रवण शक्ति का प्रयोग कर ग्रहण करते हैं। उदाहरण के तौर पर यदि वक्ता की बात की जाए तो मान लीजिए आप किसी को कुछ कह रहे हैं या सभा को संबोधित कर रहे हैं तो उस समय आप एक वक्ता हैं। तथा आपकी बात को सुनने वाले श्रोता कहलाएंगे। आमतौर पर श्रोता की संख्या वक्ता से ज्यादा होती है।
उदाहरण: आज की सभा में आप वक्ता के तौर पर आमंत्रित हैं।