बाहुबली शब्द हिन्दी भाषी क्षेत्रों के सबसे प्रचलित शब्दों में से एक है जिसका कारण दक्षिणी भारत में बनी फिल्म “बाहुबली” है। यद्दपि दक्षिण भारत में क्षेत्रिय भाषाओं की प्राथमिकता अधिक है परन्तु बाहुबली शब्द हिन्दी भाषा से सम्बन्ध रखता है। बाहुबली दो शब्दों के जोड़ से बना हुआ शब्द है पहला शब्द है बाहु जो कि बाँह (अर्थात बाजू) का पर्यायवाची है तथा दूसरा शब्द है बली अर्थात वह जिसमे बल हो। अब दोनों शब्दों को जोड़ा जाए तो बाहुबली शब्द का अर्थ निकलता है “वह जिसकी बाजुओं में बल हो... शक्तिशाली भुजाओं वाला...” बाहुबली फिल्म का हिन्दी रूपांतरण बहुत ही लोकप्रिय हुआ जिस कारण बाहुबली शब्द हिन्दी भाषी क्षेत्रों में अपनी प्रसिद्धी की उच्चतम बुलंदियों पर पहुँच गया।