सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई 16, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Bahubali Meaning in Hindi | बाहुबली का अर्थ

बाहुबली शब्द हिन्दी भाषी क्षेत्रों के सबसे प्रचलित शब्दों में से एक है जिसका कारण दक्षिणी भारत में बनी फिल्म “बाहुबली” है। यद्दपि दक्षिण भारत में क्षेत्रिय भाषाओं की प्राथमिकता अधिक है परन्तु बाहुबली शब्द हिन्दी भाषा से सम्बन्ध रखता है। बाहुबली दो शब्दों के जोड़ से बना हुआ शब्द है पहला शब्द है बाहु जो कि बाँह (अर्थात बाजू) का पर्यायवाची है तथा दूसरा शब्द है बली अर्थात वह जिसमे बल हो। अब दोनों शब्दों को जोड़ा जाए तो बाहुबली शब्द का अर्थ निकलता है “वह जिसकी बाजुओं में बल हो... शक्तिशाली भुजाओं वाला...” बाहुबली फिल्म का हिन्दी रूपांतरण बहुत ही लोकप्रिय हुआ जिस कारण बाहुबली शब्द हिन्दी भाषी क्षेत्रों में अपनी प्रसिद्धी की उच्चतम बुलंदियों पर पहुँच गया।

Chhati Par Mung Dalna Meaning in Hindi | छाती पर मूंग दलना का अर्थ

छाती पर मूंग दलना से अभिप्राय उस कष्ट से है जो किसी अपने या पराए द्वारा समीप रहकर दिया जाता है। यह एक प्रसिद्ध मुहावरा है जिसकी शब्दावली को यदि समझा जाए तो छाती अर्थात वह स्थान जो ह्रदय के सबसे करीब होता है तथा शरीर का एक उच्चतम स्थान है इसी प्रकार मूंग दलना एक ऐसी प्रकिया होती है जिसमें मूंग की दाल को चक्की के दो पाटों के बीच पीसा जाता है। मूंग अन्य दालों की अपेक्षा सख्त होती है जिस कारण चक्की के दोनों पाटों को नुकसान ज्यादा होता है एक तरह से दोनों पाट जल्द ही घिस जाते है या भावनात्मक रूप से कहा जाए तो जख्मी हो जाते है। अब इसी प्रकार जब मूंग को दलने वाले वाक्य का प्रयोग छाती के लिए किया जाता है अर्थात छाती पर रखकर मूंग को पीसे जाने की कल्पना की जाती है तो इसका सीधा सा अर्थ होता है आत्याधिक पीड़ा देना। ध्यान देने योग्य है कि यह पीड़ा शारीरिक या मानसिक दोनों तरह से हो सकती है परन्तु ज्यादातर इसका प्रयोग मानसिक पीड़ा के लिए किया जाता है। मूंग को दलते हुए व्यक्ति स्वयं अपने हाथों का प्रयोग करता है तथा अपने हाथों से ही दोनों पाटों के मध्य मूंग डालकर घुमाता है जिससे ये भावनात्मक अर्थ बनता

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :