वह जो आपके सामने है जिसे प्रत्यक्ष रुप से आप अपनी आँखों से देख सकते है आपके समक्ष होना कहलाता है। इसके अतिरिक्त यदि आप अपनी किसी अन्य ज्ञानेंद्रि से अपने सामने रखी किसी भी विषय वस्तु का ज्ञान कर पाने में सक्षम हैं तो वह विषय वस्तु आपके समक्ष होगी। अन्य अर्थ: सामने: वह जो भी आपके समक्ष है को सामने होना भी कहा जा सकता है। गोचर: अर्थात वह जिसे अपनी आंखों या किसी अन्य ज्ञानेंद्रि की सहायता से महसूस किया जा सकता है गोचर कहलाता है तथा किसी की भी गोचर स्थिति आपके समक्ष होना कहलाएगी। समक्ष को अंग्रेजी में "इन फ्रन्ट ऑफ़ यू" कहा जाता है।