काम करने का दिखावा करके पसे ऐंठना या किसी को बातों के जाल में लपेटकर व मूर्ख बनाकर ठगी कर लेना उल्टे उस्तरे से मूंडना मुहावरे को अर्थ देता है। उल्टे उस्तरे से मूंडना मुहावरे का मतलब होता है मूर्ख बनाकर ठगना। उस्तरा एक बालों को मूंडने (बालों को त्वचा के सिरे तक काटने "शेव करने") के लिए प्रयोग किया जाता है। जिसकी एक तरफ की छोर उल्टी तथा दूसरी तरफ की सीधी होती है उस्तरा सीधी तरफ से तीखा होता है तथा सीधी ओर से प्रयोग करने पर बालों का मूंडन करता है। यदि उल्टे उस्तरे का प्रयोग किया जाएगा तो बालों का मूंडन नही होगा परन्तु ऐसा करके मूंडन का दिखावा किया जा सकता है तथा यह दिखावा मूर्ख बनाने का पर्याय बनता है तथा ऐसा दिखावा करके पैसे ऐंठ लेना ठगी मानी जाती है। इस प्रकार उपरोक्त मुहावरे का सयुंक्त अर्थ निकलता है मूर्ख बनाकर ठगी करना। उल्टे उस्तरे से मूंडना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्न है। उदाहरण: 1). हमें उल्टे उस्तरे से मूंडने का प्रयास मत करो सीधा हिसाब बताओ। 2). दुकानदार ने उसे नकली सामान बेचकर पूरी रकम वसूल ली वह बेचारा तो उल्टे उस्तरे से मूंडा गया।