सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Anupurak prashan meaning in Hindi | अनुपूरक प्रश्न का अर्थ

सदन में दिए जा रहे तारांकित प्रश्नों के उत्तर अर्थात मौखिक रूप से दिए जा रहे उत्तर में यदि कोई स्पष्टीकरण चाहिए होता है तो उस स्पष्टीकरण के लिए जो प्रश्न पूछे जाते हैं उन्हें अनुपूरक प्रश्न कहा जाता है। अनुपूरक प्रश्न का मतलब होता है बाद में जोड़ा गया प्रश्न (इंग्लिश: सप्लीमेंट्री क्वेश्चन)। उत्तर के स्पष्टीकरण के लिए अनुपूरक प्रश्न जोड़े जाते हैं। यह प्रश्न केवल मौखिक रूप से दिए जा रहे उत्तरों में ही जोड़े जा सकते हैं। लिखित रूप में दिए गए उत्तर जो कि अतारांकित प्रश्नों के लिए दिए जाते हैं में स्पष्टीकरण के लिए अनुपूरक प्रश्नों का कोई स्थान नही होता। अनुपूरक प्रश्न किसी उत्तर को सही से समझ पाने तथा उत्तर में दिख रही त्रुटि इत्यादि को दूर करने के उद्देश्य से पूछे जाते हैं हालांकि कभी-कभी ये प्रश्न दिए जा रहे उत्तर को अनावश्यक ही लंबा बनाते हैं किंतु फिर भी नियमों के अनुसार अनुपूरक प्रश्न मान्य भी हैं और आवश्यक भी।

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :