सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Atarankit Prashan meaning in hindi | अतारांकित प्रश्न का अर्थ

सदन में पूछा जाने वाला वह प्रश्न जिसका उत्तर लिखित रूप में माँगा जाता है जिससे वह उत्तर उस दिन सदन में हुए अधिकृत कार्यवाही वृतांत जिसे साधारणतः ऑफिशियल रिपोर्ट कहा जाता है में दर्ज किया जा सके; ऐसे प्रश्नों को अतारांकित प्रश्न कहा जाता है। अतारांकित प्रश्न का मतलब होता है प्रश्न जो बिना सितारे के चिह्न के हों (इंग्लिश: क्वेश्चन विदाउट स्टार)। इन प्रश्नों के दिए गए उत्तर में अनुपूरक प्रश्न नही पूछे जा सकते। क्योंकि इन प्रश्नों के लिखित उत्तर प्रश्नकाल समाप्त होने के पश्चात वह मंत्री जिससे प्रश्न पूछा गया है के द्वारा सभा पटल पर रख दिए जाते हैं। जो बाद में उस दिन की ऑफिशियल रिपोर्ट में दर्ज कर लिए जाते हैं। इन प्रश्नों को पूछे जाने का एक कारण इनकी संख्या भी है जहाँ एक दिन में तारांकित प्रश्न केवल 20 ही पूछे जा सकते हैं वहीं अतारांकित प्रश्नों को सूचीबद्ध किए जा सकने की संख्या 230 है। अतारांकित प्रश्नों के उत्तर के लिए 10 से 21 दिन का समय दिया जाता है।

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :