सदन में पूछा जाने वाला वह प्रश्न जिसका उत्तर मौखिक रूप में माँगा जाता है। पूरी सभा के समक्ष मौखिक उत्तर अर्थात बोल कर दिए जाने वाले उत्तर की माँग करने वाले प्रश्नों को तारांकित प्रश्न कहा जाता है। तारांकित प्रश्न का मतलब होता है सितारे का चिह्न लगा हुआ प्रश्न (इंग्लिश: स्टार्ड क्वेश्चन)। इन प्रश्नों पर सितारे का चिह्न लगाने का कारण मात्र इन्हें एक पहचान देना होता है। प्रश्न पर सितारे का चिह्न देखकर सभापति को पता चल जाता है कि प्रश्नकर्ता सदस्य उत्तर को बोल कर अर्थात मौखिक रूप में चाहता है। तारांकित प्रश्नों का लाभ यह होता है कि इन प्रश्नों के दिए जा रहे उत्तर में यदि किसी स्थान पर स्पष्टता न दिखाई दे रही हो तो प्रश्नकर्ता सदस्य अनुपूरक प्रश्न कर सकता है। अर्थात उत्तर में से निकलने वाले प्रश्न जिन्हें अनुपूरक प्रश्न कहा जाता है पूछे जा सकते हैं जो उत्तर को अधिक स्पष्टता प्रदान करते हैं। सदन में एक दिन में मात्र 20 तारांकित प्रश्न ही सूचीबद्ध किए जा सकने का प्रावधान है। इस प्रकार के प्रश्नों का उत्तर देने के लिए उत्तरदायी मंत्री को कम से कम 10 व अधिक से अधिक 21 दिन का समय दिया जाता है। यदि उत्तर को विस्तृत रूप दिया जाना अनिवार्य हो तो तारांकित प्रश्नों का प्रभाव देखने को मिलता है तथा सभी सदस्य प्रश्न उत्तर का सीधा संवाद देखते हैं।
* आमी तोमाके भालोबाशी बंगाली भाषा का शब्द है। * इसका हिंदी में अर्थ होता है "मैं तुमसे प्यार करता/ करती हूँ। * इस शब्द का प्रयोग हिंदी फिल्मों और गानों में बंगाली टच देने के लिए किया जाता है। * आमी तोमाके भालोबाशी में "तोमाके" का अर्थ होता है "तुमको" इसे "तोमे" के साथ भी बोला जा सकता है अर्थात "आमी तोमे भालोबाशी" का अर्थ भी "मैं तुमसे प्यार करता हूँ" ही होता है। * अपने से उम्र में बड़े व्यक्ति जैसे माता-पिता को बंगाली में यह शब्द कहते हुए "तोमाके" शब्द को "अपनके" बोला जाता है जैसे : आमी अपनके भालोबासी" * अंग्रेजी में इसका अर्थ आई लव यू होता है। * अगर बोलना हो कि "मैं तुमसे (बहुत) प्यार करता हूँ" तो कहा जाएगा "आमी तोमाके खूब भालोबाशी" * वहीं अगर बोलना हो " तुम जानती हो मैं तुमसे प्यार करता हूँ" तो कहा जाएगा "तुमी जानो; आमी तोमाके भालोबाशी"
bahut hi clear smjhaya hai.
जवाब देंहटाएंthanQ sooo mch
Smj aaya hame thanks
जवाब देंहटाएंThank you so much🙏🙏
जवाब देंहटाएं