गलवकड़ी पंजाबी भाषा का शब्द है जो पंजाबी गानों के माध्यम से उत्तरी भारत के हिंदी भाषी क्षेत्रों में प्रचलित हो चुका है। यह सयुंक्त शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है पहला "गल" तथा दूसरा "वकड़ी"। हिंदी के "गला" शब्द को पंजाबी में "गल" कहा जाता है। तथा "वकड़ी" का अर्थ होता है बाहों का हार। इस प्रकार गलवकड़ी शब्द का सयुंक्त अर्थ होता है गले में बाहों का हार डालना, बाहों में भरना, गले लगाना, झप्पी देना (इंग्लिश: हग Hug) गलवकड़ी शब्द पंजाबी में बहुतयात तौर पर प्रयोग किया जाता है परन्तु हिंदी भाषी क्षेत्रों में यह शब्द पंजाबी गायक तरसेम जस्सड़ के एक गाने के बाद जाना जाने लगा है जिसका शीर्षक "गलवकड़ी" था। इसके अतिरिक्त पंजाब में नशे से छुटकारा पाने के लिए कुछ संगठन "गलवकड़ी मुहीम" भी चलाते हैं जिसका मुख्य उद्देश्य पंजाब के भटके युवाओं को नशे से छुटकारा दिलवा कर एक अच्छी जिंदगी जीने के लिए प्रेरित करना है। पंजाब में "गलवकड़ी दिवस" भी मनाया जाता है जो इस शब्द के प्रचलित होने का एक अन्य कारण है।
उदाहरण:
पंजाबी: सुपणे च तेनूं गलवकड़ी पांवा।
हिंदी: सपने में तुमको गले से लगाएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें