सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Manikya Malaraya Poovi meaning in Hindi | माणिक्य मलराया पूवी का अर्थ

माणिक्य मलराया पूवी एक मलयालम गाना है जो कि सोशल मीडिया के जरिए हिंदी भाषी क्षेत्रों तक पहुँचा है। इस गाने में मुख्य अभिनेत्री की भूमिका निभा रही प्रिया प्रकाश वैरियर भारत के केरल राज्य की वासी हैं उन्ही की सोशल मीडिया पर बनी मजबूत पकड़ ने इस मलयालम गाने को विश्व भर के हिंदी भाषी लोगों तक पहुँचाया है। दरअसल यह एक गाना मात्र ना होकर इस्लाम धर्म के प्रवर्तक पैगम्बर मोहम्मद व उनकी पहली पत्नी खदीजा बीबी के बीच हुए प्रेम की सच्ची कहानी बयां करती कथा है जिसे सुरों में पिरोया गया है। केरल राज्य में यह एक प्राचीन लोक गीत है जिसे वहाँ की शादियों में दशकों से गाया जाता रहा है। माणिक्य मलराया पूवी (इंग्लिश: अ गर्ल लाइक पर्ल फ्लावर) गाने का हिंदी में मतलब इस प्रकार है:

माणिक्य मलराया पूवी
फूलों और मोतियों जैसी लड़की
महदीयाम खदीजा बीबी
खूबसूरत खदीजा रानी
मक्क्यन पुन्य नाटिल
मक्का जैसे पावन शहर में
विलसीडुम नारी
रहने वाली महारानी
खातीमनविये विलिच
उन्होंने आखिरी नबी मोहम्मद को बुलाया
कच वडतीन अयच
और अपना व्यापार बढ़ाने के लिए इन्हें भेजा
कंड नीरम खलबीनुलिल
मोहमदिचु मोहमदिचु
वे पहली नज़र देख कर ही उन्हें चाहने लगी
कचवडवुम कडिन्य मुत्तुरसलुलवम
जब सौभाग्यशाली रसूल अल्लाह अभियान से वापिस आए
कलियाणा लोजनयिकयाए बीबी तुनिन्यु
तब नबी से बीबी खदीजा शादी करना चाहती थी

टिप्पणियाँ

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :