अर्थ – इस मुहावरे का अर्थ होता है जोश
आना ।
उदाहरण – शत्रुओं को सामने देखकर भारतीय
जवानो का खून खौल गया।
उदाहरण के अनुसार
इस मुहावरे का अर्थ होता है जोश आना
हमारे अंदर एक ऐसी प्रबल भावना आना जिससे हमारे अंदर जोश उत्पन हो।
इस जोश के कारण ही भारतीय जवानों ने शत्रुओं का डटकर सामना किया। इसीलिए यहाँ इस मुहावरे का
प्रयोग किया
गया।
इस मुहावरे का प्रयोग तब किया जाता है
जब किसी व्यक्ति में किसी काम के प्रति जोश या गुस्सा उत्पन हो।
तो इस मुहावरे का अर्थ हुआ किसी काम के जोश
या रोष उत्पन होना।