अब इनिशिओ (Ab Initio) मूल रूप से लैटिन भाषा का शब्द है जिसका हिंदी में अर्थ होता है आरंभ से या शुरू से। अब इनिशिओ लैटिन भाषा के दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है पहला शब्द है "अब" जिसका अर्थ होता है "से" तथा दूसरा शब्द है "इनिशिओ" जिसका अर्थ होता है "आरंभ" इस प्रकार इन दोनों शब्दों का संयुक्त रुप से अर्थ निकलता है "आरंभ से" अब इनिशिओ को अंग्रेजी में फ्रॉम द बिगिनिंग (From The Beginning) कहा जाता है।
एक अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी का नाम इस शब्द पर रखा गया है जिस कारण यह शब्द भारत में भी काफी प्रसिद्ध हो चुका है। अब इनिशिओ नामक अमेरिकी कंपनी मूल रूप से समानांतर डेटा प्रोसेसिंग के लिए एप्लीकेशन उपलब्ध करवाती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें