बेइंतहा एक उर्दू का शब्द है जो कि दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है पहला शब्द है "बे" जिसका अर्थ होता है "बिना" तथा दूसरा शब्द "इंतहा" जिसका मतलब होता है "हद या सीमा" इस प्रकार संयुक्त रुप से "बे-इंतहा" शब्द का मतलब होता है "जिसकी कोई हद ना हो या जिसकी कोई सीमा ना हो" जब कोई चीज "बेहद" हो जाती है अर्थात जिसकी कोई हद ही ना रहे जिसकी कोई सीमा ही ना रहे तब उसके लिए "बेइंतहा" शब्द का प्रयोग किया जाता है मुख्य तौर पर यह शब्द प्रेम प्रसंगों के लिए की जाने वाली उर्दू शायरी, कहानियों तथा फिल्मों में देखने को मिलता है। बेइंतहा से जुड़े बहुत से डायलॉग हम अक्सर फिल्मों में सुनते हैं। बेइंतेहा को इंग्लिश में लिमिटलेस (Limitless) या आउट ऑफ बाउंड (Out of Bound) कहा जाता है।
उदाहरण:
1. इश्क करो तो बेइंतहा करो।
2. बेइंतहा मोहब्बत अक्सर बर्बाद कर दिया करती है।
ये भी पढ़ें:
बेपनाह का अर्थ
बिंत-ए-दिल का अर्थ
डिस्पेसिटो का अर्थ
टेटुआ का अर्थ
कांड का अर्थ
Aksar hum un logo ke bare me beintiha sochte hai jinse hum log beintiha pyar karte hai
जवाब देंहटाएंHmm
हटाएं