"कैंट आ" शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है पहला है "कैंट" अर्थात खूबसूरत, सुंदर, कमाल का, नम्बर वन, (Awesome) और दूसरा है "आ" अर्थात "है"। पंजाबी में "आ" शब्द "है" के पर्यायवाची के रूप में प्रयोग होता है। इस प्रकार पंजाबी के "कैंट आ" शब्द का हिंदी में मतलब होता है खूबसूरत है, सुंदर है, कमाल का है, झक्कास है, नंबर वन है। मतलब कुल मिलाकर कोई भी चीज जो बहुत अधिक पसंद आ जाए। इंग्लिश में कहें तो अट्रैक्टिव लगे उसे पंजाबी में "कैंट" कहा जाता है इसके साथ "आ" शब्द लगाना जरूरी भी नहीं है कहीं कहीं आपको सिर्फ "कैंट" शब्द लिखा हुआ दिखेगा और कहीं जगह "कैंट आ" दोनों शब्द सयुंक्त रूप से दिखेंगे लेकिन इन दोनों का मतलब एक ही होता है।