सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Kalantar Meaning in Hindi | कालांतर का अर्थ

कालांतर किसी भी ऐसे समय के बाद आने वाले समय को कहा जाता है जिसके बारे में हम बात कर रहे होते हैं उदाहरण के तौर पर यदि हम किसी घटना का वर्णन करते हैं और कहते हैं कि कालांतर में ऐसा हुआ तो इसका अर्थ होगा कि उस घटना के बीत जाने के पश्चात जो समय आया उसमें कोई अन्य घटना घटी। अगर अभी भी आपको कालांतर का सही मतलब समझ नहीं आया है तो आइए उदाहरण सहित देखते हैं।

उदाहरण:

1. मेघालय राज्य का नामकरण होने पर शुरुआत में विरोध जताया गया क्योंकि इस राज्य का नाम वहां की किसी जनजाति के नाम पर न रख कर वहां की भौगोलिक स्थिति के अनुसार रखा गया था। परंतु कालांतर में यह नाम स्वीकार कर लिया गया ( अब यहाँ पर कालांतर से मतलब है कि "बाद में यह नाम स्वीकार कर लिया गया")

2. भारत के आजाद होने के बाद शुरुआत में कुछ रियासतों ने भारत में मिलने से आनाकानी की। लेकिन कालांतर में वे सभी भारत में मिलकर एक हो गई।

टिप्पणियाँ

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :