सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Khalibali Meaning in Hindi | खलीबली का अर्थ

खलीबली शब्द हिंदी फिल्म पद्मावत के एक गाने "खली बली हो गया है दिल" के चलते हिंदी भाषी क्षेत्र में प्रसिद्ध हुआ है खलीबली मूल रूप से अरबी भाषा का शब्द है और यह गाना अरबी भाषा के शब्दों से ही शुरु होता है खली बली अर्थ होता है बेपरवाह, बिंदास। गाने की पंक्ति है "जब से बाँधा है इश्क ए सेहरा तब से खलीबली हो गया है दिल" यानी कि जब से वह प्रेम प्रसंग में पड़ा है तब से बिल्कुल बिंदास हो गया है उसे अपने नुकसान की कोई फिक्र नही है। अर्थात जैसे ही कोई व्यक्ति प्रेम-प्रसंगों में पड़ता है तो वह बेपरवाह और बिंदास हो जाता है और उसे किसी भी चीज की कोई परवाह नहीं रहती वह अपने नफे-नुकसान से बेचिंत हो जाता है। इसी बिंदासपन को दिखाने के।लिए गाने में खलीबली शब्द को चुना गया है।

यह भी पढ़ें:

चुल्ल का अर्थ
राब्ता का अर्थ
चक दे फट्टे का अर्थ
आता माझी सटकली का अर्थ
खुदा हाफिज का अर्थ

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :