खुर्राट शब्द किसी ऐसे व्यक्ति के लिए प्रयोग किया जाता है जो धूर्त हो तथा व बात-बात में चालाकी दिखा रहा हो। इसके अतिरिक्त तेज दिमाग को भी खुर्राट शब्द से दर्शाया जाता है अर्थात वह व्यक्ति जो किसी भी कार्य को करते हुए चतुराई दिखाए उसके लिए खुर्राट शब्द का प्रयोग किया जाता है। हालांकि यह कतई आवश्यक नहीं है कि खुर्राट शब्द सिर्फ उसी व्यक्ति के लिए प्रयोग किया जाएगा जो अपनी चतुरता का प्रयोग नकारात्मक चीजों के लिए कर रहा है। हो सकता है कि कोई व्यक्ति अपनी चालाकी और चतुराई का प्रयोग समस्याओं को सुलझाने के लिए करें तो उसे भी खुर्राट कहा जा सकता है इस प्रकार खुर्राट शब्द का सीधा सा मतलब होता है चतुराई, चालाकी या चंटपन।
इस प्रकार यह शब्द दोनों प्रकार के व्यक्ति के लिए प्रयोग किया जा सकता है चाहे वह अपनी चतुराई का प्रयोग नकारात्मक तरीके से कर रहा हो या सकारात्मक तरीके से। दोनों ही स्थितियों में इस शब्द का प्रयोग किया जा सकता है और साथ ही इस शब्द का प्रयोग बिना लिंग के भेदभाव के किया जाता है अर्थात इस शब्द को आप पुरुष के लिए भी प्रयोग कर सकते हो और स्त्री के लिए भी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें