रिफर्बिश्ड शब्द का प्रयोग किसी भी ऐसे वस्तु के लिए किया जाता है जो एक बार प्रयोग हो चुकी हो लेकिन उसे पुनः सजा कर बेचा जाए। इस शब्द का प्रयोग ऑनलाइन स्तर पर सबसे अधिक होता है तथा रिफर्बिश्ड मोबाइल नाम आपने अवश्य सुना होगा। ऑनलाइन बिक्री करने वाली वेबसाइट जैसे कि एमेजॉन तथा फ्लिपकार्ट इत्यादि पर रिफर्बिश्ड मोबाइल मिलते हैं जिनका मूल्य पहले से थोड़ा कम होता है क्योंकि ये मोबाइल एक बार पहले ही प्रयोग किए जा चुके होते हैं तथा गारंटी के समय अवधि के भीतर ही कंपनी को वापस लौटा दिए जाते हैं कंपनी इन मोबाइल को थोड़े कम मूल्य पर बेचती है तथा रिफर्बिश्ड मोबाइल की कैटेगरी में रखती है। रिफर्बिश्ड को हिंदी में सुसज्जित कहा जाता है।
उदाहरण के लिए मान लीजिए मैंने ऑनलाइन एमेजॉन कंपनी से एक मोबाइल खरीदा जो मुझे पसंद न आने पर 7 दिन की वापसी की गारंटी के साथ मिला है। मेरा मोबाइल मेरे पास आता है और मैं उसे प्रयोग करके देखता हूँ और वो मुझे पसंद नहीं आता तो उन 7 दिनों के भीतर मैं उसे वापस कर सकता हूं यदि इस अवधि के भीतर मैं मोबाइल वापस कर देता हूं तो एमेजॉन कंपनी उसे दोबारा नए मोबाइल की तरह नहीं बेचेगी बल्कि उसे रिफर्बिश्ड मोबाइल की कैटेगरी में डाल देगी क्योंकि वह मोबाइल दो-चार दिन तक प्रयोग किया जा चुका है इसलिए यदि कंपनी उसे बिल्कुल नए मोबाइल की तरह बेचेगी तो यह उसके उपभोक्ताओं के साथ धोखा होगा इसीलिए कंपनी वह मोबाइल थोड़े सस्ते मूल्य में बेचती है मान लीजिए वह मोबाइल मैंने 10 हज़ार रुपए का खरीदा था तो कंपनी उसका मूल्य 9 हज़ार या 8 हज़ार तक कर देगी। हालांकि वह मोबाइल दो-चार दिन से ज्यादा प्रयोग नहीं हुआ है फिर भी वह मोबाइल नया (ब्रांड न्यू) नहीं रहा। उसकी पैकिंग एक बार खुल चुकी है जिस कारण कंपनी को उसकी दोबारा पैकिंग करनी पड़ती है तथा मूल्य थोड़ा कम करना पड़ता है इससे उपभोक्ता भी खुश हो जाता है और कंपनी का पुराना मोबाइल भी बिक जाता है।
अब प्रश्न यहां पर यह उठता है कि क्या हमें इस प्रकार का मोबाइल खरीदना चाहिए या नहीं? तो यह पूर्णतः आपके विवेक पर निर्भर करता है लेकिन फिर भी यदि नए मोबाइल में और रिफर्बिश्ड मोबाइल के मूल्य में ज्यादा अंतर नहीं है तो आपको नया मोबाइल लेना चाहिए और अगर कंपनी एक अच्छा और बेहतर अंतर दे रही है सिर्फ कुछ दिन यूज़ हुए मोबाइल के लिए तो आप उसे खरीद सकते हैं मान लीजिए आप जिस मोबाइल को खरीदना चाहते हैं वह ब्रांड न्यू 10 हज़ार का है और आपको कंपनी उसी मॉडल का रिफर्बिश्ड मोबाइल 7 या 8 हज़ार में दे रही है तो आप एक बार उसे लेने की सोच सकते हैं और वहीं अभी कंपनी उसे 9 या साढ़े 9 हज़ार में दे रही है तो इससे बेहतर होगा आप नया मोबाइल ले लें। बाकी यह पूर्णतः आपके विवेक पर निर्भर है तथा आपकी फाइनेंसियल कंडीशन/ आर्थिक स्थिति पर निर्भर है कि आप नया मोबाइल लेना चाहते हैं या फिर एक रिफर्बिश्ड मोबाइल कुल मिलाकर इन दोनों मोबाइल में कोई ज्यादा फर्क नहीं होता क्योंकि ज्यादातर उपभोक्ता मोबाइल को सिर्फ इसलिए वापिस करते हैं क्योंकि उन्हें वह पसंद नहीं आता इसका मतलब यह नहीं है कि उस मोबाइल में कोई कमी है बहुत ही कम मोबाइल किसी कमी के चलते वापिस किए जाते हैं। लेकिन फिर भी कई बार ऐसा होता है कि मोबाइल में किसी मैन्यूफैक्चरिंग डिफेक्ट के चलते उपभोक्ता उस मोबाइल को रिप्लेस कर लेता है तथा कंपनी उस मैन्यूफैक्चरिंग डिफेक्ट को ठीक करके व पुनः उसे पैक करके बेचती है तो इसलिए यदि आप एक रिफर्बिश्ड मोबाइल खरीद रहे हैं तो इसे लेते ही पूरी तरह जांच अवश्य कर लें शिकायत या कोई भी प्रॉब्लम इसमें हो तो उसके लिए आपको रिटर्न पॉलिसी भी मिलती है जिसके चलते आप उस मोबाइल को वापिस कर सकते हैं और इसकी गारंटी बिल्कुल नए मोबाइल की तरह आपको दी जाती है।
यहाँ आपको यह पता होना चाहिए कि रिफर्बिश्ड शब्द मूल तौर पर ऐसी बिल्डिंग व मकानों के लिए प्रयोग किया जाता है जो एक बार खरीद कर पुनः बेचे जाते हैं लेकिन समय के साथ-साथ इस शब्द का प्रयोग मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए किया जाने लगा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें