यूनिकॉर्न एक अंग्रेजी का शब्द है जिसका हिंदी में अर्थ होता है इकसिंगा (वह जिसका एक सींग हो) इस शब्द को एक ऐसे काल्पनिक और मनगढ़ंत जानवर के लिए प्रयोग किया जाता है जो दिखने में घोड़े की तरह का होता है लेकिन उसके सिर के मध्य में केवल एक सींग होता है जो एक से डेढ़ हाथ लंबा होता है इस विचित्र प्राणी के बारे में खास बात यह है कि इसके बारे में इतिहास में बहुत कुछ और बहुत बार लिखा जा चुका है और इसे बहुत अधिक महत्व दिया गया है लेकिन आज तक इस तरह का जीव न तो कभी देखा गया है और ना इस प्रकार के जानवर के कोई अवशेष प्राप्त हुए है जिससे यह साबित होता है कि एक मात्र मनगढंत जीव है जिसे प्राचीन समय के ग्रंथ तथा साहित्य में जगह मिली। मध्य अफ्रीकी क्षेत्र से सबंधित अफ्रीकी इतिहास स्त्रोतों में कई जगह इस जीव की एक अद्भुत छवि प्रस्तुत की गई है। हालांकि यह दिखने में घोड़े जैसा होता था परंतु कहा गया है कि इसकी बकरे की तरह दाढ़ी होती थी तथा एक शेर की तरह पूंछ तथा खुर फटे हुए हुआ करते थे जिस कारण यह एक घोड़े जैसा दिखने के बावजूद भी एक घोड़े से अलग था कुछ स्त्रोतों में इसकी अत्यधिक प्रशंसा भी की गई है तथा कहा गया है कि इसके सींग मात्र में जहर को समाप्त कर देने कि क्षमता होती थी।
यह भी पढ़ें:
अग्रिम जमानत का अर्थ
जफरनामा का अर्थ
अनेबल टू डिस्पेंस कैश का अर्थ
राजनिति का अर्थ
लिहाज का अर्थ
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें