यदि आप यूट्यूब का प्रयोग करते है तो यह बहुत हद तक संभव है कि आपने यह नाम सुना हो। भारत में यूट्यूब पर व्यक्तिगत तौर पर चलाया गया सबसे पहला और सबसे बड़ा चैनल होने का गौरव BB Ki Vines को प्राप्त है। इस चैनल ने भारत में नए यूटूबर्स को बहुत अधिक प्रेरित किया है। बिना किसी टीम के एक अकेले व्यक्ति द्वारा चलाए गए इस चैनल ने अपनी केटेगरी में सबसे पहले 50 लाख सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा पार किया था। लेकिन इस चैनल का नाम थोड़ा अजीब है तथा हिन्दी व अंग्रेजी के मेल से बना है। बहुत बार इसका अर्थ लोगों को समझ नहीं आता इसलिए इस पेज पर इस शब्द का अर्थ बताया गया है। दरअसल बीबी की वाइन्स में तीन शब्दों का प्रयोग किया गया है। सबसे पहला है BB यह उस व्यक्ति का संक्षिप्त नाम है जिसने यह चैनल बनाया है जिसका मतलब होता है "भुवन बाम" उसके पश्चात "Ki" हिन्दी का ही शब्द है और उसके बाद आता है Vines जिसका अर्थ होता है छोटी-छोटी वीडियो जो मस्ती करने के उद्देश्य से बनाई जाती हैं। Vines वीडियोज 10 सेकंड से लेकर 1 मिनट के लगभग होती हैं। वाइन्स बनाने का मुख्य उद्देश्य होता है छोटी सी मस्ती करके लोगों को हँसाना।
हालांकि Vines का शाब्दिक अर्थ वीडियोज नहीं होता। वाइन्स का शाब्दिक अर्थ होता है "अंगूर की बेल" लेकिन वर्ष 2013 में Twitter नामक सोशल वेबसाइट ने अपनी एक एप्लीकेशन लॉन्च की थी जिसका नाम रखा गया था "Vine" यह एप्लीकेशन आज भी एक्टिव है और इसमें ID बनाकर कोई भी व्यक्ति छोटी-छोटी वीडियोज बना सकता है जिनकी लंबाई 6 सेकंड होती है और इन्हें वाइन कहा जाता है। लेकिन धीरे-धीरे यह शब्द 6 सेकंड से बढ़कर छोटी-छोटी वीडियोज के लिए प्रयोग किया जाने लगा। Vines की कैटेगरी में 1 मिनट तक की वीडियोज आती है इसके अलावा किसी छोटे से मोमेंट की वीडियो को भी Vine कहा जा सकता है जिन्हें हम अक्सर व्हाट्सएप्प पर देखते हैं।
भुवन बाम ने Vine app से प्रेरित होकर ही अपने यूट्यूब चैनल का नाम बीवी की वाइन्स रखा था और शुरुआती तौर पर इस चैनल पर डाली गई वीडियो की लंबाई कुछ सेकेंड से लेकर एक-डेढ़ मिनट की होती थी। लेकिन धीरे-धीरे जैसे ही चैनल बड़ा हुआ बीबी ने अपनी वीडियो की लंबाई बढ़ानी शुरू कर दी। भुवन वीडियो में अकेला ही काम करता है और अपने चेहरे पर अलग-अलग भावों का प्रयोग कर नए नए पात्र (कैरेक्टर्स) बनाता है।
एक बार अर्थों को दोबारा देख लेते हैं BB नाम का अर्थ है भुवन बाम, इसके बाद "Ki" एक हिंदी का शब्द है और Vines का अर्थ होता है छोटी-छोटी वीडियोज। इस प्रकार BB Ki Vines शब्द का अर्थ हुआ भुवन बाम द्वारा बनाई गई छोटी छोटी वीडियोज। English में अर्थ देखा जाए तो यह होगा "Short videos created by Bhuvan Bam" (शॉर्ट वीडियोज क्रिएटेड बाय भुवन बाम)