सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

भारत आने नेनु का अर्थ | Bharat Ane Nenu Meaning in Hindi

भारत आने नेनु एक तेलुगु भाषा का शब्द है तथा यह शब्द "भारत आने नेनु" नाम से रिलीज हुई तेलुगु भाषी फिल्म के कारण प्रसिद्ध हुआ है। "भारत आने नेनु" का हिंदी में अर्थ होता है "मैं भारत हूं" यह फिल्म भारत नाम के एक विद्यार्थी की कहानी है जो अकस्मात ही विरासत में मिली सत्ता के चलते आंध्र प्रदेश का मुख्यमंत्री बन जाता है और उसके बाद अपने स्तर पर अपनी बुद्धि और विद्यार्थी सीख का प्रयोग कर राजनीति में सुधार लाने का प्रयास करता है और इसी पर यह पूरी फिल्म आधारित है। इस फिल्म में तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू ने मुख्य भूमिका निभाई है तथा यह आंध्र प्रदेश की तीसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी है जिस कारण हिंदी मीडिया ने भी इस फ़िल्म से सबंधित न्यूज़ को प्रमुखता से कवर किया है जिस कारण यह शब्द हिंदी भाषी क्षेत्रों में प्रचलित हो गया।

क्योंकि "भारत" शब्द भारत देश के नाम से मेल खाता है इसलिए इस फिल्म को राष्ट्रीय स्तर पर भी काफी सराहना मिली है और क्योंकि फिल्म का कांसेप्ट भी काफी अच्छा है और महेश बाबू जो कि आंध्र प्रदेश के तेलुगू अभिनेता है के राजनीति में आने से संबंधित चर्चाओं के कारण भी राजनीति से सबंधित यह फिल्म चर्चा का विषय बन गई थी।

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :