बिंते दिल पद्मावत फिल्म का एक गाना है जिसे अरिजीत सिंह ने गाया है और इस गाने के बोल लिखे हैं ए.एम. तुराज ने और संगीत दिया है संजय लीला भंसाली ने। इस गाने में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर, रणवीर कपूर और अदिति राव हैदरी ।
गाने का नाम: बिंते दिल
फ़िल्म: पद्मावत
गायक: अरिजीत सिंह
लिरिक्स: ए.एम. तुराज
संगीत: संजय लीला भंसाली
लेबल: टी सीरीज
भाषा: हिंदी व अरबी
फ़िल्म: पद्मावत
गायक: अरिजीत सिंह
लिरिक्स: ए.एम. तुराज
संगीत: संजय लीला भंसाली
लेबल: टी सीरीज
भाषा: हिंदी व अरबी
Binte Dil Hindi Lyrics Meaning & Translation in Hindi
बिंते दिल मिस्रिया में...
दिल में बसी लड़की मिस्र में...
पेश है कुल शबाब
ख़िदमत-ए-आली जनाब
पेश है कुल शबाब
ख़िदमत-ए-आली जनाब
आतिश कदा अदाओं से
आतिश कदा अदाओं से
जल उठेगा आपके
दीदा-ए तर जा हिज़ाब
ख़िदमत-ए-आली जनाब
पेश है कुल शबाब
ख़िदमत-ए-आली जनाब
आतिश कदा अदाओं से
आतिश कदा अदाओं से
जल उठेगा आपके
दीदा-ए तर जा हिज़ाब
ये सारी सुंदरता पेश है
आपकी महानता की सेवा में...
इन जलती हुई झटकेदार अदाओं से
आपकी आँखों में बसा ये आंसूओं का
घूँघट जल उठेगा...
(अर्थात आप अपने सारे दुख दर्द भूल जाएंगे)
आपकी महानता की सेवा में...
इन जलती हुई झटकेदार अदाओं से
आपकी आँखों में बसा ये आंसूओं का
घूँघट जल उठेगा...
(अर्थात आप अपने सारे दुख दर्द भूल जाएंगे)
महकश लबों पे आने लगी हैं
प्यासी कुर्बतें
हैरत ज़दा ठिकाने लगी हैं
सारी फुर्क़तें
प्यासी कुर्बतें
हैरत ज़दा ठिकाने लगी हैं
सारी फुर्क़तें
इन शराबी होंठों पर प्यास की
दस्तक होने लगी है...
हैरानी के साथ सभी दूरियां
दूर हो रही हैं...
दस्तक होने लगी है...
हैरानी के साथ सभी दूरियां
दूर हो रही हैं...
कारिजों पे मेरे लिख ज़रा
रिफ्वातें चाहतों का सिला
रिफ्वातें चाहतों का सिला
मेरे गालों पर लिख दे
बढ़ती मोहब्बतों का सिला (परिणाम)
बढ़ती मोहब्बतों का सिला (परिणाम)