हाई रेटेड गबरू एक अंग्रेजी और पंजाबी भाषा का सयुंक्त शब्द है जिसमें इन दोनों भाषाओं के शब्दों का प्रयोग किया गया है यह शब्द पंजाबी गायक गुरु रंधावा के पंजाबी गाने के कारण प्रचलित हुआ है इस गाने का शीर्षक है हाई रेटेड गबरू। इस शब्द का हिंदी में अर्थ होता है बन ठनकर रहने वाला लड़का, उच्च स्तर का जवान छोकरा, फैशनेबल बॉय, विशेषकर वह जो महंगे शोक रखता हो। इस गाने में मुख्य भूमिका गुरु रंधावा ने ही निभाई है तथा वह खुद को इस गाने में हाई रेटेड गबरू के तौर पर प्रस्तुत करता है जिसमें वह महंगी कारों, महँगे कपड़ों तथा एक उच्च स्तर की जीवन शैली को दिखाता है।
यदि इस शब्द को अलग अलग करके देखा जाए तो हाई रेटेड का मतलब होता है "उच्च स्तर का" और गबरु एक पंजाबी का शब्द है जिसका अर्थ होता है "जवान तंदरुस्त लड़का" इस तरह से इन दोनों अलग-अलग शब्दों को जोड़कर संयुक्त हम अर्थ निकाल सकते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें