Jebi Ka Matlab Aur Definition:
(Jebi Typhoon in Hindi)
जेबी शब्द के मूल रूप से दो अर्थ निकलते हैं पहला तो हिंदी में जो हम सामान्य तौर पर प्रयोग करते हैं और दूसरा वह जिस वजह से यह शब्द सुर्खियों में आया है। इस शब्द के सुर्खियों में आने की वजह है एक चक्रवर्ती तूफान का नाम "जेबी' होना। जेबी नाम का चक्रवर्ती तूफान जापान में आया था और जेबी शब्द इस तूफान का कोरियाई नाम है जिसका हिंदी में अर्थ होता है "निगलना" अर्थात वह तूफान जो निगल जाए उसे "जेबी" नाम दिया गया है। बात की जाए इस शब्द के हिंदी में प्रयोग और अर्थ की तो जेबी शब्द का हिंदी में अर्थ होता है "वह जो जेब में रखा जा सके" यानी कि "छोटे आकार का" उसे जेबी कहा जाता है मूल तौर पर हिंदी भाषा में इस शब्द का प्रयोग बहुत कम है परंतु फिर भी कहीं-कहीं क्षेत्रीय भाषाओं में इसका अत्यधिक प्रयोग देखने को मिलता है।
और मूल रूप से इस शब्द के प्रचलित होने का कारण है जापान में आया जेबी तूफान। जिसकी खबर हिंदी भाषी समाचार पत्रों ने प्रमुखता से उठाई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें