हम ऑनलाइन चैटिंग करते हुए या फिर किसी की बात का जवाब देते हुए या कोई बात कहते हुए अक्सर लोल शब्द का प्रयोग करते हैं यह शब्द इंटरनेट की दुनिया में बहुत ही ज्यादा प्रचलित हो चुका है इसलिए इसके बारे में जानना आवश्यक हो गया है। LOL एक अंग्रेजी का शब्द है इसलिए इसके हिंदी अर्थ के बारे में कई बार हमसे टिप्पणियों में पूछा जा चुका है जो लोग नहीं जानते कि लोल का मतलब क्या होता है और यह कहाँ प्रयोग किया जाना चाहिए तो इस पेज को अंत तक पढ़ लें आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी। तो चलिए जानते हैं क्या होता है लोल का मतलब और कहां पर आप इसे यूज कर सकते हैं।
LOL शब्द एक ठहाकेनुमा हंसी या जबरदस्ती आ रही हंसी के रूप में प्रयोग किया जाता है यानी कि जब इंसान को इतनी ज्यादा हंसी आए कि उसका खुद पर कंट्रोल ही न रहे तो वह अपनी इस अवस्था को मैसेज में LOL शब्द से दर्शाता है। साधारण शब्दों में कहा जाए तो LOL का मतलब होता है ठहाके लगाकर हंसना। लोल एक संक्षिप्त नाम है इसकी फुल फॉर्म होती है Laughter Out Load (लाफ्टर आउट लोड) जिसका मतलब होता है अचानक से इतना ज्यादा हंसना कि इंसान अपनी हंसी को नियंत्रित न कर सके। लेकिन याद रखने योग्य है कि LOL का एक अन्य अर्थ भी होता है।
लोल के दूसरे अर्थ के अनुसार इसका मतलब होता है लॉट्स ऑफ लव (Lots of Love) यानी कि बहुत ज्यादा प्रेम प्रदर्शित करने का भाव। हालांकि यह अर्थ अधिक प्रयोग नही किया जाता इसकी आप इसे नजरअंदाज कर सकते हैं। जब भी आप लोल शब्द का प्रयोग करें तो इसे हमेशा अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में लिखें। और इसका प्रयोग केवल वाक्य के अंत में करें। कोई बात लिखने के बाद अगर आप अंत में LOL लगा देते हैं तो इसका मतलब होगा कि आप वह बात मजाक में कह रहे हैं इसके अलावा यदि किसी का कोई मैसेज आता है और आप उत्तर में लोल लिख रहे हैं तो इसका मतलब होगा कि उसका मैसेज पढ़कर आपको जबरदस्त हंसी आई है।