सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Jale Par Namak Chidkna Meaning in Hindi | जले पर नमक छिड़कना मुहावरे का अर्थ

यह मुहावरा किसी ऐसी स्थिति के लिए प्रयोग किया जाता है जब कोई व्यक्ति पहले से ही दुखी हो और कोई अन्य आकर उसे जली कटी सुनाने लगे या फिर कोई ऐसी बात कहने लगे जो उस के दुखों को बढ़ाती हो व पुराने जख्मों को ताजा करती हो तब कहा जाता है जले पर नमक छिड़कना।

जले पर नमक छिड़कना मुहावरे का मतलब होता है : दुख: बढ़ाना

(Sentance) वाक्य में प्रयोग :

1. एक तो उस बेचारी पर पहले ही इतनी परेशानियां हैं ऊपर से तुम उसे परेशान कर उसके जले पर नमक छिड़क रहे हो।

2. एक तो आग लगने से उसका सब कुछ जलकर तबाह हो गया ऊपर से तुम आग लगने के लिए उसी को दोषी ठहरा रहे हो यह तो जले पर नमक छिड़कने वाली बात हो गई।

3. एक तो सरकार बढ़ती महंगाई नहीं घटा पा रही ऊपर से नेता सरकारी संपति का नाजायज इस्तेमाल कर जनता के जले पर नमक छिड़क रहे हैं।

4. पाकिस्तान हमेशा जले पर नमक छिड़कने का काम करता है एक तो वह भारत पर हमला करता है उल्टा हम पर ही उसके अपने यहाँ हुए हमलों का दोष लगाता है।

5. एक तो लड़ाई में मोहन को बहुत अधिक हानि झेलनी पड़ी है ऊपर से श्याम उसे लड़ाई की बार-बार याद दिला कर जले पर नमक छिड़क रहा है।

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :