सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Kaleja Muh Ko Aana Meaning in Hindi | कलेजा मुँह को आना का अर्थ

जब कोई व्यक्ति बहुत अधिक घबरा जाता है तो उसके डर को परिभाषित करने के लिए इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। किसी घबराए हुए व्यक्ति को देख कर कहा जाता है कि उसका कलेजा मुँह को आ गया है।

कलेजा मुँह को आना मुहावरे का मतलब होता है : बहुत घबरा जाना

(Sentence) वाक्यों में प्रयोग :

1. अंधेरी रात में अचानक कुछ डरावनी आवाजें सुनी तो मोहन का कलेजा मुँह को आ गया।

2. पुलिस को देख चोरों का कलेजा मुँह को आ गया।

3. गैंग के लोगों को हथियार लेकर आते थे देख सोनू का कलेजा मुँह को आ गया।

4. भारतीय सेना का विशाल एवं भीषण रूप देख पाकिस्तानी सेना का कलेजा मुँह को आ गया।

5. घण्टों ढूंढनेे के बाद भी जब जंगल से बाहर जाने का कोई रास्ता नजर नहीं आया तो श्याम उसके दोस्तों का कलेजा मुँह को आ गया।

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :