सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Kaleja Nikalkar Rakh Dena Meaning in Hindi | कलेजा निकालकर रख देना का अर्थ

जब कोई व्यक्ति अपने दिल की बातें सच-सच दूसरे को बता देता है तब कलेजा निकाल कर रख देना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। जैसे यदि कोई व्यक्ति अपने दिल की सारी सच्ची बातें बोलता है तो उसे कहा जाता है कि उसने अपना कलेजा निकाल कर रख दिया है।

कलेजा निकाल कर रख देना मुहावरे का मतलब होता है : दिल की सच्ची बात कह देना

(Sentence) वाक्य में प्रयोग :

1. मैंने अपना कलेजा निकालकर तुम्हारे सामने रख दिया है अगर अब भी तुम्हें यकीन नहीं आता तो मैं क्या कर सकता हूँ?

2. तुम अपना कलेजा निकालकर भी रख दोगे तब भी उसे तुम्हारी बातों पर यकीन नहीं आएगा।

3. हर किसी के सामने कलेजा निकाल कर रख देने के तुम्हारे इस स्वभाव का लोग गलत फायदा उठाते हैं।

4. इंसान को कुछ बातें दिल में दबाकर भी रखनी चाहिए हर बार यूँ कलेजा निकालकर सामने रख देना ठीक नहीं होता।

5. तुमने इतनी बार झूठ बोला है कि अब यदि तुम अपना कलेजा निकाल कर रख दोगे तो भी मुझे यकीन नहीं आएगा।

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :