इस मुहावरे का प्रयोग ऐसी परिस्थिति में किया जाता है जब कोई दुख आने के बाद या किसी द्वारा कही गई कोई कड़वी बात सुननेे के पश्चात बिना कुछ कहे सब कुछ सह लेता है तो कहा जाता है कि वह व्यक्ति कलेजा थामकर रह गया।
कलेजा थाम कर रह जाना मुहावरे का मतलब होता है : मन मसोसकर रह जाना
(Sentence) वाक्यों में प्रयोग :
1. सभी बच्चे मेले में गए लेकिन मोहन पैसे ना होने के कारण मेले में न जा सका और कलेजा थामकर रह गया।
2. श्याम ने शांति को इतनी जली-कटी सुनाई लेकिन शांति ने आगे से कुछ नहीं कहा और बेचारी कलेजा थामकर रह गई।
3. प्रतिद्वंदी टीम कोशिशें करने के बावजूद भी जीत न सकी और टीम के सभी खिलाड़ी कलेजा थामकर रह गए।
4. सोनू खिलौने लेने के लिए अपने पिता के साथ बाजार गया लेकिन छुट्टी होने के कारण सभी दुकानें बंद थी और वह कलेजा थामकर रह गया।
5. निर्मल अपने मामा के घर जाना चाहता था लेकिन उसे पिताजी से लेकर नहीं गए और वह बेचारा कलेजा थामकर रह गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें