इस मुहावरे का प्रयोग ऐसी परिस्थिति किया जाता है जब कोई सुखद समाचार सुनने के पश्चात किसी के हृदय को संतोष की प्राप्ति हो। तब कहा जाता है कि उस व्यक्ति का कलेजा ठंडा हो गया है।
कलेजा ठंडा होना मुहावरे का मतलब होता है : संतोष की प्राप्ति होना
(Sentence) वाक्यों में प्रयोग :
1. जैसे ही माता ने अपने बच्चों की सलामती की खबर सुनी उसका कलेजा ठंडा हो गया।
2. अब तो उसने वैसा ही किया है जैसा तुमने कहा था अब तो तुम्हारा कलेजा ठंडा हो गया होगा।
3. जैसे ही राम के बनवास जाने की खबर कैकई की दासी मंथरा ने सुनी उसका कलेजा ठंडा हो गया।
4. जब तक फौज हमारे देश की तरफ बुरी नजर रखने वालों का सफाया ना कर दे तब तक हमारा कलेजा ठंडा नही होगा।
5. वो सदा तुम्हारी उंगलियों पर नाचता रहेगा तभी तुम्हारा कलेजा ठंडा होगा क्या?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें