यह मुहावरा ऐसी परिस्थिति में प्रयोग किया जाता है जब किसी ने कोई दुख भरी खबर सुनी हो जिस कारण उसके मन में अति पीड़ा का भाव उत्पन्न हो गया हो ऐसी स्थिति में कहा जाता है कि उस व्यक्ति का कलेजा टूक टूक हो गया है।
कलेजा टूक टूक होना मुहावरे का मतलब होता है : बहुत दुःख होना
(Sentence) वाक्यों में प्रयोग :
1. श्याम के जाने की बात सुनकर राधा का कलेजा टूक टूक हो गया।
2. कैकेयी ने जब राजा दशरथ से राम के बनवास की बात कही तो राजा दशरथ का कलेजा टूक टूक हो गया।
3. आजादी के समय बँटवारे की घोषणा होते ही देशवासियों का कलेजा टूक टूक हो गया।
4. रेडियो पर अकस्मात छुट्टी रदद् होने की खबर सुन फौजी के परिवार का कलेजा टूक टूक हो गया।
5. बूढ़ी औरत को पेट के लिए घर घर जाकर सामान बेचते देख मेरा कलेजा टूक टूक हो गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें