जब किसी के प्रति अत्यधिक प्रेम का भाव प्रकट करना हो तो उसके लिए इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। विशेषकर इस मुहावरे का प्रयोग माता-पिता अपनी संतानों के लिए करते हैं। जब कोई किसी को कलेजे का टुकड़ा कहता है तो इसका अर्थ होता है कि वह व्यक्ति उससे कभी अलग नहीं होना चाहता।
कलेजे का टुकड़ा मुहावरे का मतलब होता है : बहुत प्यारा होना
(Sentence) वाक्यों में प्रयोग :
1. मोहन अपने माता-पिता के कलेजे का टुकड़ा है।
2. तुम मेरे कलेजे का टुकड़ा हो मैं तुमसे अलग कैसे हो सकता हूँ।
3. तुम उसे ज्यादा कलेजे का टुकड़ा मत बनाओ वह तुम्हारे बारे में अच्छा नहीं सोचता।
4. मेरा भाई मेरे कलेजे का टुकड़ा है।
5. सभी माता-पिता के लिए उनके बच्चे उनके कलेजे का टुकड़ा होते हैं।