सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Kamar Kasna Muhavara Meaning in Hindi | कमर कसना मुहावरे का अर्थ

जब किसी व्यक्ति को कोई कार्य करने हेतु तैयार होने के लिए कहा जाता है तब कमर कसना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है उदाहरण के तौर पर यदि किसी को कहा जाए कमर कस लो तो इसका सीधा सा अर्थ होगा कि कार्य करने के लिए तैयार हो जाओ।

कमर कसना मुहावरे का मतलब होता है : तैयार होना

(Sentence) वाक्यों में प्रयोग :

1. अगले माह तुम्हारी परीक्षाएं हैं पढ़ाई करने के लिए अपनी कमर कस लो।

2. आज हमें बहुत लंबा रास्ता तय करना है लंबी भागदौड़ करने के लिए अपनी कमर कस लो।

3. कमर कस लो आज से तुम्हारा अभ्यास शुरू होने वाला है।

4. अगले हफ्ते शादी है तेजी से सभी काम निपटने के लिए कमर कस लो।

5. अबकी बार सेना की भर्ती आने वाली है मोहन ने फिजिकल टेस्ट पास करने के लिए कमर कस ली है।

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :