जब कोई व्यक्ति किसी कार्य को कर-कर के थक चुका हो या कोई अपनी परिस्थितियों के चलते दुखी होकर असहाय हो गया हो तो इन दोनों ही परिस्थितियों में कमर टूटना मुहावरे का प्रयोग किया जा सकता है। यह पूर्णतः स्थिति पर निर्भर करेगा कि किस स्थिति में इस मुहावरे का प्रयोग किया जा रहा है उसी के अनुसार इस मुहावरे का अर्थ निकलता है। अधिक स्पष्टता वाक्यों में देखी जा सकती है।
कमर टूटना मुहावरे का मतलब होता है : थक कर चूर होना/ असहाय होना
(Sentence) वाक्यों में प्रयोग :
1. उस पर परिस्थितियों की ऐसी मार पड़ी कि अकस्मात आई जिम्मेवारियों ने उसकी कमर तोड़ दी।
2. वह कमर तोड़ मेहनत कर रहा है देखना एक दिन वह अवश्य सफल होगा।
3. चल-चल कर कमर टूट चुकी है अब मुझसे ओर नहीं चला जाता।
4. सारा दिन मजदूरी करके शाम होते-होते मजदूरों की कमर टूट जाती है।
5. उसने सारी जिंदगी न जाने कितने दुख सहे लेकिन अब बुढ़ापे में आकर उसकी कमर टूट चुकी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें