सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Nakul Dharm Meaning in Hindi | नकुल धर्म का अर्थ

नकुल धर्म महाभारत के उस समय से जुड़ा हुआ है जब पांडव अज्ञातवास पर थे परंतु कौरवों द्वारा छोड़े गए कुछ जासूसों ने उनके रहने के स्थान का पता लगा लिया था। अब पांडवों के सामने मुश्किल ये खड़ी हो गई थी कि यदि वे उन जासूसों की हत्या करें तो कौरवों को पता चल जाएगा कि हत्या पांडवों ने की है और जिस क्षेत्र में हत्या हुई होगी कौरव अनुमान लगा लेंगे कि वहीं पर पांडवों ने आश्रय लिया हुआ है और यदि पांडव उन जासूसों को न मारें तो वे कौरवों को जाकर बता देंगे कि पांडव कहां पर अज्ञातवास काट रहे हैं। इस तरह पांडवों के सामने एक बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई। इस मुश्किल से निकलने के लिए नकुल ने सुझाव दिया कि हम जासूसों को इस तरह से मारेंगे कि ऐसा लगे जैसेे इनकी मौत स्वयं हुई है।

इस प्रकार जब कोई व्यक्ति अपने दुश्मनों को परिस्थिति के अनुसार ही वहां पर उपलब्ध साधनों का प्रयोग कर मारता है और इसे हत्या की जगह प्राकृतिक मृत्यु का रूप देता है तो इसे नकुल धर्म कहा जाता है। इस प्रक्रिया में दुश्मन को मारने के लिए किसी विशेष हथियार का प्रयोग नहीं होता बल्कि जो भी परिस्थितियां उस दुश्मन के आस-पास बनी होती है उन्हीं में से किसी वस्तु या परिस्थिति को हथियार बनाकर अपने दुश्मन को मारा जाता है और यही नकुल धर्म कहलाता है।

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :