सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Sir Par Kafan Bandhna Muhavara Meaning in Hindi | सिर पर कफ़न बांधना मुहावरे का अर्थ

जब पता हो कि कोई कार्य करने पर मृत्यु होने का भय है लेकिन अपनी जान की परवाह किए बिना उस काम को करने हेतु तैयार हो जाने की स्थिति को "सिर पर कफन बांधना" मुहावरे से दर्शाया जाता है और जब कोई इंसान जान का जोखिम उठाने वाला कार्य करता है तोे कहा जाता है कि उसने सिर पर कफन बांध लिया है।

सिर पर कफन बांधना मुहावरे का मतलब होता है : खतरे या जान की परवाह न करना

(Sentence) वाक्यों में प्रयोग :

1. भारत के वीर जवान जब दुश्मन से लड़ते हैं तो कफ़न सिर पर बांधकर लड़ते हैं वेे अपनी जान की परवाह नहीं करते।

2. इस जंगल से बचकर निकलने के लिए इस खतरनाक पहाड़ी को पार करना ही होगा इसलिए कफ़न सिर पर बांध लो।

3. अपने डूबते मित्र को बचाने के लिए वह कफ़न सिर पर बांधकर गहरी नदी में कूद गया।

4. युद्ध क्षेत्र में जाने वाले सभी सैनिकों ने कफन सिर पर बांध कर राज्य से निकलते हैं।

5. कफन सिर पर बांध लो आज आर-पार की लड़ाई है आज या तो वे जीतेंगे या हम।

टिप्पणियाँ

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :