सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Vailpuna Meaning in Hindi | वैलपुणा का अर्थ

वैलपुणा उन सभी नकारात्मक क्रियाओं का संयुक्त रूप है जो किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा की जाती है जिसे कोई काम-धंधा न हो। वैल (या वेल) पंजाबी का शब्द है इसका मतलब होता है निठ्ठला रहने वाला। "पुणा" शब्द का प्रयोग उस निठ्ठले व्यक्ति द्वारा की जाने वाली क्रियाओं के लिए किया जाता है। इस प्रकार "वैलपुणा" शब्द का सयुंक्त अर्थ निकलता है "वो सभी नकारात्मक क्रियाएँ जो एक निठ्ठले व्यक्ति द्वारा की जाती है जैसे कि गलत कार्य करना, घुमक्कड़ों की तरह फिरना व नशा करना इत्यादि। अर्थात कुल मिलाकर ऐसा कोई भी कार्य जो केवल और केवल समय नष्ट करे और जिसका कोई सकारात्मक लाभ न हो को वैलपुणा कहा जाता है। पंजाबी गानों में बहुत अधिक प्रयोग होने के कारण इस शब्द को हिंदी भाषी क्षेत्रों में भी जाना जाने लगा है। वैलपुणा का इंग्लिश में मतलब इंसेन्सिबिलिटी (Insensibility) होता है।

उदाहरण : वैलपुणा छड दे
(अर्थात : निठ्ठलापन छोड़ दे)

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :