भारत के डिजिटल होने के चलते एक नाम प्रचलित हो रहा है वह नाम है "वाईफाई चौपाल" यह नाम ग्रामीण क्षेत्र के शब्द चौपाल और वाई-फाई तकनीक को संयुक्त रूप से जोड़कर बनाया गया है। वास्तव में यह एक योजना का नाम है जिसके अंतर्गत भारत के सभी गांव में कम दाम पर इंटरनेट उपलब्ध करवाने हेतु भारत सरकार प्रयासरत है। वाईफाई चोपाल दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है पहला शब्द Wifi अर्थात वह तकनीक जिसके द्वारा बिना तारों के जाल के वायरलेस इंटरनेट एक्सेस किया जा सकता है और दूसरा शब्द है चौपाल अर्थात वह स्थान जहां पर गांव के सभी लोग एकत्रित होकर बातचीत व मनोरंजन करते हैं। इस प्रकार वाई फाई चौपाल शब्द का सयुंक्त अर्थ निकलता है ग्रामीण लोगों का वह समूह जो इंटरनेट के माध्यम से जुड़ा हुआ हो और आपस में ऑनलाइन वार्तालाप करता हो। वाईफाई चोपाल सभी गांवों में इंटरनेट का एक ऐसा केंद्र बनेगा जो कम दाम में अच्छी गुणवत्ता वाला इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध करवाएगा।
* आमी तोमाके भालोबाशी बंगाली भाषा का शब्द है। * इसका हिंदी में अर्थ होता है "मैं तुमसे प्यार करता/ करती हूँ। * इस शब्द का प्रयोग हिंदी फिल्मों और गानों में बंगाली टच देने के लिए किया जाता है। * आमी तोमाके भालोबाशी में "तोमाके" का अर्थ होता है "तुमको" इसे "तोमे" के साथ भी बोला जा सकता है अर्थात "आमी तोमे भालोबाशी" का अर्थ भी "मैं तुमसे प्यार करता हूँ" ही होता है। * अपने से उम्र में बड़े व्यक्ति जैसे माता-पिता को बंगाली में यह शब्द कहते हुए "तोमाके" शब्द को "अपनके" बोला जाता है जैसे : आमी अपनके भालोबासी" * अंग्रेजी में इसका अर्थ आई लव यू होता है। * अगर बोलना हो कि "मैं तुमसे (बहुत) प्यार करता हूँ" तो कहा जाएगा "आमी तोमाके खूब भालोबाशी" * वहीं अगर बोलना हो " तुम जानती हो मैं तुमसे प्यार करता हूँ" तो कहा जाएगा "तुमी जानो; आमी तोमाके भालोबाशी"
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें