येवडू तेलुगु भाषा का एक शब्द है जो तेलुगु फिल्म "येवडू" के प्रदर्शित होने के बाद प्रसिद्ध हुआ है। इस फिल्म के सभी भागों का हिंदी में अनुवाद कर हिंदी भाषी क्षेत्रों में भी रिलीज किया गया है जिस कारण यह शब्द हिंदी भाषी क्षेत्रों में प्रचलित हो गया है। क्योंकि इस फिल्म के हिंदी अनुवाद में इसका शीर्षक नहीं बदला गया। येवडू का अर्थ होता है "वह कौन है?" येवडू शब्द इस फिल्म के अभिनेता पर केंद्रित है। फिल्म में अभिनेता एक ऐसा रोल अदा करता है जिसके बारे में एक प्रश्न चिन्ह बनता हुआ प्रतीत होता है जिस कारण इस फिल्म का नाम "वह कौन है?" रखा गया है।
यह फिल्म वर्ष 2014 में रिलीज हुई थी तथा इसमें मुख्य रोल तेलुगू अभिनेता रामचरण तथा अभिनेत्री श्रुति हसन ने निभाया था इसके अलावा तेलुगू के प्रसिद्ध अभिनेता अल्लू अर्जुन और अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने भी फ़िल्म में सहायक भूमिका अदा की थी।