सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

PBX1 Meaning in Hindi | पीबीएक्स 1 का अर्थ

PBX 1 वाहनों के लिए प्रयोग किए जाने वाले वैनिटी नंबर अर्थात पर्सनलाइज्ड नंबर का एक उदाहरण है। यह यूरोप और अमेरिका में खरीदे जा सकने वाले तीन अंग्रेजी अक्षरों व एक गणित के अंक का समूह है जो एक नंबर प्लेट पर लिखा जाता है। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया व यूरोपीय देशों सहित बहुत से ऐसे देश है जो वाहन मालिकों को अपने वाहनों के लिए विशेष नंबर प्राप्त किए जाने की सुविधा देते हैं। इस प्रकार के नंबर से बनी प्लेट्स को सम्मानजनक प्लेट (अंग्रेजी में वैनिटी प्लेट) कहा जाता है। कई बार इसे प्रेस्टिज नंबर प्लेट भी बोला जाता है। इस पर लिखे अक्षरों का चुनाव गाड़ी का मालिक स्वयं करता है इसके लिए वह अपने पसंदीदा इंग्लिश या गणित के अंको का प्रयोग कर सकता है इसी तरह का एक नंबर है PBX 1. वैनिटी नंबर को खरीदने के लिए गाड़ी के मालिक को लाखों रुपए की अदायगी करनी पड़ती है। यह नंबर जितने छोटे अक्षरों का होता है इसका मूल्य उतना अधिक होता है। यह ठीक वैसे ही है जैसे हम VIP मोबाइल नंबर लेते हैं जो साधारण मोबाइल नंबर की अपेक्षा महंगे होते हैं। इसी प्रकार कुछ देश वाहनों के लिए विशेष नंबर ले सकने की सुविधा देते है जिन्हें हम VIP नंबर प्लेट कह सकते हैं।

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :