शाब्दिक तौर पर देखा जाए तो डोमेन किसी भी ऐसे क्षेत्र को कहा जाता है जो एक देश के बीच सीमाओं में सिमटा हुआ हो और जहां पर ज्ञान का समावेश हो। जहां पर जाकर आप ज्ञान प्राप्त कर सके उसे डोमेन कहा जाता है। उदाहरण के तौर पर यदि हम कहे "पब्लिक डोमेन" तो इसका अर्थ होगा "सार्वजनिक क्षेत्र" इसमें पब्लिक का अर्थ है "सार्वजनिक" और डोमेन का अर्थ है "क्षेत्र" इस प्रकार "डोमेन" शब्द क्षेत्र के लिए प्रयोग किया जाता है। लेकिन ऑनलाइन स्तर पर डोमेन का अर्थ क्षेत्र नहीं होता।
ऑनलाइन स्तर पर "डोमेन" किसी भी वेबसाइट के पते को कहा जाता है। उदाहरण के तौर पर वे सभी वेबसाइट जिनके पीछे .com या .in या .org इत्यादि लगता है जैसे कि google डॉट कॉम , facebook डॉट कॉम, youtube डॉट कॉम, twitter डॉट कॉम इत्यादि डोमेन कहलाते हैं। सभी डोमेन एक IP एड्रेस पर केंद्रित होते हैं। IP एड्रेस मोबाइल नंबर जैसी सँख्या होती है जिसे याद रख पाना आसान नहीं होता। इसलिए इस एड्रेस के ऊपर शब्दों की परत चढ़ाई जाती है। जिसे हम डोमेन कहते हैं। डोमेन को याद रख पाना आसान होता है और यह वेबसाइट को एक नाम व एक पहचान देता है।
उदाहरण : Hindi 2 Meaning वेबसाइट का डोमेन नेम www.hindi2meaning.com है।
Md munna
जवाब देंहटाएंMd munna
जवाब देंहटाएंdoman
जवाब देंहटाएं