जब बहुत सी बे-मेल वस्तुओं को जबरदस्ती मिला जुला कर कोई सार्थक वस्तु बनाने का प्रयास किया जाता है तब उपरोक्त कहावत का प्रयोग करते हुए कहा जाता है कि कहीं का ईंट कहीं का रोड़ा भानुमति ने कुनबा जोड़ा।
इस कहावत में प्रयोग किया गया नाम "भानुमति" महाभारत में दुर्योधन की जबरदस्ती बनाई गई पत्नी भानुमति के लिए हुआ है जिसे दुर्योधन ने कर्ण के दम पर अपनी पत्नी बनाया था और बाद में अजीब परिस्थितियों के चलते भानुमति और दुर्योधन की पुत्री का विवाह कृष्ण के पुत्र से हुआ था। इस प्रकार भानुमति के बेमेल तरीके से बने परिवार के लिए "भानुमति का कुनबा" शब्द का प्रयोग किया जाता है जिस प्रकार भानुमति का परिवार बेमेल सदस्यों से मिलकर बना था उसी प्रकार बेमेल वस्तुओं को जोड़ कर बनाई गई वस्तु के लिए उपरोक्त कहावत का प्रयोग किया जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें