बदलते हुए समाज में बहुत से ऐसे विषय हैं जिन्हें कानून में जगह दी जाने लगी है। इनमें कुछ विषय ऐसे भी हैं जिन्हें प्राचीन समय में पाप की संज्ञा तक दी जाती थी। इसी तरह का एक विषय है एलजीबीटीक्यू (LGBTQ) यह शब्द उस समुदाय के लिए प्रयोग किया जाता है जो शारीरिक तौर पर विपरीत लिंग की तरफ आकर्षित न होकर; समान लिंग की तरफ आकर्षित हो या दोनों लिंगों की तरफ आकर्षित हो अथवा समय के साथ जिन्होंने अपने शरीर को दूसरे लिंग में परिवर्तित करवा लिया हो। यहाँ L का मतलब "लेस्बियन (लड़की का लड़की से संभोग")... G का मतलब "गे (लड़के का लड़के से संभोग)"... B का मतलब "बाइसेक्सयूअल (लड़का-लड़की दोनों से संभोग)"... T का मतलब "ट्रांसजेंडर (लिंग बदलाव)"... और Q का मतलब "क़्वीर (विचित्र)" होता है। यहाँ पर Q शब्द बहुत सी क्रियाओं में लुप्त व्यक्तियों के लिए प्रयोग किया जा सकता है जिन्हें सामान्य न समझा जाता हो।
* आमी तोमाके भालोबाशी बंगाली भाषा का शब्द है। * इसका हिंदी में अर्थ होता है "मैं तुमसे प्यार करता/ करती हूँ। * इस शब्द का प्रयोग हिंदी फिल्मों और गानों में बंगाली टच देने के लिए किया जाता है। * आमी तोमाके भालोबाशी में "तोमाके" का अर्थ होता है "तुमको" इसे "तोमे" के साथ भी बोला जा सकता है अर्थात "आमी तोमे भालोबाशी" का अर्थ भी "मैं तुमसे प्यार करता हूँ" ही होता है। * अपने से उम्र में बड़े व्यक्ति जैसे माता-पिता को बंगाली में यह शब्द कहते हुए "तोमाके" शब्द को "अपनके" बोला जाता है जैसे : आमी अपनके भालोबासी" * अंग्रेजी में इसका अर्थ आई लव यू होता है। * अगर बोलना हो कि "मैं तुमसे (बहुत) प्यार करता हूँ" तो कहा जाएगा "आमी तोमाके खूब भालोबाशी" * वहीं अगर बोलना हो " तुम जानती हो मैं तुमसे प्यार करता हूँ" तो कहा जाएगा "तुमी जानो; आमी तोमाके भालोबाशी"
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें