सजन साधना सविनय सेवा हिमाचल प्रदेश सड़क परिवहन की मुख्य टैगलाइन है इसमें प्रयोग हुए चार शब्दों का अर्थ इस प्रकार है पहला शब्द है "सजग" अर्थात सतर्क व सावधान रहना, साधना अर्थात एकाग्र होकर कार्य करना है, सविनय अर्थात विनम्रतापूर्वक और सेवा अर्थात खिदमत करना/ सेवा करना। इस प्रकार इस लाइन का पूर्ण अर्थ निकलता है "सावधानी पूर्वक एकाग्र रहते हुए विनम्रता पूर्वक सेवा करना। इस वाक्य का तात्पर्य हिमाचल प्रदेश सड़क परिवहन की बस चलाने वाले उस चालक से है जो सदा एकाग्र रहकर वाहन चलाता है क्योंकि हिमाचल प्रदेश एक पहाड़ी राज्य है और इस राज्य में सड़क परिवहन बहुत ही जोखिम भरा कार्य है इसीलिए चालकों में जोश व यात्रियों में विश्वास भरने के लिए उपरोक्त टैगलाइन लाइन चुनी गई है।