बुहे खड़ी जंझ तां बिनो कुड़ी दे कन्न एक पंजाबी भाषा मे कही जाने वाली कहावत है जो किसी ऐसी स्थिति के लिए प्रयोग की जाती है जब बिल्कुल अंतिम समय पर कोई कार्य शुरू किया जाता है ठीक वैसे ही जैसे हिंदी में कहावत है "आग लगने पर कुआं खोदना" अर्थात विपत्ति आ जाने के पश्चात उसके निवारण के बारे में सोचना।
बुहे खड़ी जंझ तां बिनो कुड़ी दे कन्न में बुहे का अर्थ है दरवाजा, जंझ का अर्थ है बारात, बिनो कुड़ी दे कन्न का अर्थ है लड़की के कान छिदवाना। इस प्रकार इस कहावत का हिंदी में अर्थ निकलता है "बारात दरवाजे पर आ जाने के पश्चात लड़की के कान छिदवाना अर्थात शादी की तैयारी शुरू करना" इस प्रकार बिल्कुल अंतिम समय पर शुरू किए गए कार्य के लिए उपरोक्त कहावत का प्रयोग किया जाता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें