सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त 13, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Ankganit Meaning in Hindi | अंकगणित का अर्थ

अंकगणित गणित की वह शाखा है जिसमें मुख्य गणित के मूल रूप जिसमें की जमा, घटा, गुणा तथा भाग का सामंजस्य होता है। गणित की मुख्यता तीन शाखाएं होती हैं जिनमें से अंकगणित सबसे मूल शाखा है अंकगणित से ही गणित की शिक्षा प्रारंभ होती है और यह गणित का आधार है। अंकगणित शब्द दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है पहला है अंक और दूसरा है गणित। अंक में 0 से 9 तक की संख्या होती हैं तथा इन संख्याओं का प्रयोग मूल गणित के लिए किया जाता है जिसका हम आमतौर पर प्रयोग करते हैं जैसे: जोड़ना, घटाना इत्यादि ये कार्य अंक गणित में आते हैं। 1. अंकगणित, गणित की सर्वाधिक प्रयोग होने वाली शाखा है। 2. अंकगणित का प्रयोग हम रोजाना जीवन में करते हैं जैसे पैसों का लेन देन इत्यादि। इनका अर्थ भी जानें: माणिक्य मलराया पूवी का अर्थ लीगल टेंडर का अर्थ BAE का अर्थ खुदा हाफिज का अर्थ अल्प सूचना प्रश्न का अर्थ

Kaint Meaning in Hindi | कैंट का अर्थ

"कैंट आ" शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है पहला है "कैंट" अर्थात खूबसूरत, सुंदर, कमाल का, नम्बर वन, (Awesome) और दूसरा है "आ" अर्थात "है" । पंजाबी में "आ" शब्द "है" के पर्यायवाची के रूप में प्रयोग होता है। इस प्रकार पंजाबी के "कैंट आ" शब्द का हिंदी में मतलब होता है खूबसूरत है, सुंदर है, कमाल का है, झक्कास है, नंबर वन है। मतलब कुल मिलाकर कोई भी चीज जो बहुत अधिक पसंद आ जाए। इंग्लिश में कहें तो अट्रैक्टिव लगे उसे पंजाबी में "कैंट" कहा जाता है इसके साथ "आ" शब्द लगाना जरूरी भी नहीं है कहीं कहीं आपको सिर्फ "कैंट" शब्द लिखा हुआ दिखेगा और कहीं जगह "कैंट आ" दोनों शब्द सयुंक्त रूप से दिखेंगे लेकिन इन दोनों का मतलब एक ही होता है।

Agyar Meaning in Hindi | अग्यार का अर्थ

अग्यार एक उर्दू का शब्द है इसका अर्थ होता है कोई भी ऐसा व्यक्ति जिसे हम जानते ना हो या फिर जो हमारे समक्ष प्रतिद्वंदिता में शामिल हुआ हो। यह शब्द "गैर" का बहुवचन होता है। ऐसे व्यक्ति के लिए उर्दू में अग्यार शब्द का प्रयोग किया जाता है इस शब्द का प्रयोग आम बोलचाल में काफी कम देखने को मिलता है परंतु शायरी तथा उर्दू के साहित्य में इस शब्द को बहुतयात पर प्रयोग किया जाता है। पर्यायवाची: अजनबी, प्रतिद्वन्दी। उदाहरण: 1.  इस दुनिया में जीना है तो जगह-जगह अग्यार से मुकाबला करना पड़ेगा।

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :