सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त 17, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Padya Meaning in Hindi | पद्य का अर्थ

पद्य लेखन की उस कला को कहा जाता है जिसमें शब्दों को संगठित तरीके से तथा कविताओं के रूप में लिखा जाता है क्योंकि पद्य शैली में कोई बात या जानकारी अलग-अलग पदों में दी जाती है इसलिए पद से ही पद्य शब्द बना है प्राचीन समय के अधिकतर ग्रंथ, वेद व रचनाएं विशेषकर पद्य शैली में लिखी गई हैं। जिनमें कोई बात कहने या समझाने हेतु उसे सीधा न लिखकर पदों में लिखा गया है। यदि आप कोई लेख पढ़ रहे हैं और वह कविताओं के माध्यम से पदों में विभाजित है तो उसकी शैली को पद्य शैली कहा जाएगा। सरल शब्दों में कहा जाए तो क्रमबद्ध तरीके से मात्राओं, लय व शब्दों की संख्याओं का ध्यान रखते हुए लिखी गई कोई भी रचना पद्य कहलाती है। यदि कोई व्यक्ति पद्य शैली की रचना पढ़ रहा है तो सामने वाले को उसकी भाषा समझने में थोड़ी कठिनाई आ सकती है तथा उसे इस प्रकार लगेगा कि पढ़ने वाला व्यक्ति लयबद्ध तरीके से बोल रहा है तथा स्मरण या जाप कर रहा है पद्य को अंग्रेजी में वर्स (Verse) कहा जाता है। यह भी पढ़ें: गद्य का अर्थ गाना का अर्थ पाठ का अर्थ गुरु गोबिंद दोउ खड़े दोहा का अर्थ कांड का अर्थ

Gadya Meaning in Hindi | गद्य का अर्थ

गद्य उस लिखित रचना को कहा जाता है जो आम भाषा में लिखी गई हो यानि कि जैसे हम बोलते हैं वैसे ही उसे लिखित शब्दों में उतार दिया गया हो। गद्य में किसी भी प्रकार से शब्दों की संख्या, अलंकार या लयबद्ध तरीके इत्यादि का ध्यान नहीं रखा जाता। विशेष बात यह है कि गद्य में किसी भी प्रकार की कविता इत्यादि नहीं लिखी जा सकती क्योंकि यह एक सीधी और सरल भाषा होती है जिसमें हम सरल शब्दों में कोई भी बात लिखते हैं। विशेषकर जब हम किसी बात या विधि को विस्तार पूर्वक लिखते हैं तो इस प्रकार की लिखी हुई पूरी रचना को गद्य में शामिल किया जाता है। हमारे द्वारा लिखा गया कोई पत्र इत्यादि भी गद्य लेखन में आता है जो कि बिना किसी विशेष लय या कविता इत्यादि के सीधे शब्दों में लिखा जाता है। क्योंकि गद्य की भाषा बोलचाल की भाषा का ही लिखित रुप होती है इसलिए यदि हम गद्य को पढ़ते हैं तो सामने वाले को इस तरह से महसूस होता है कि हम अपनी बात कह रहे हैं या किसी की कही हुई बात दोहरा रहे हैं। गद्य को अंग्रेजी में प्रोज (Prose) कहा जाता है। यह भी पढ़ें: पद्य का अर्थ बेबाक का अर्थ बाहुबली का अर्थ असमंजस का अर्थ पूर्णिमा का अर्थ

Beintehaa Meaning in Hindi | बेइंतहा का अर्थ

बेइंतहा एक उर्दू का शब्द है जो कि दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है पहला शब्द है "बे" जिसका अर्थ होता है "बिना" तथा दूसरा शब्द "इंतहा" जिसका मतलब होता है "हद या सीमा" इस प्रकार संयुक्त रुप से "बे-इंतहा" शब्द का मतलब होता है "जिसकी कोई हद ना हो या जिसकी कोई सीमा ना हो" जब कोई चीज "बेहद" हो जाती है अर्थात जिसकी कोई हद ही ना रहे जिसकी कोई सीमा ही ना रहे तब उसके लिए "बेइंतहा" शब्द का प्रयोग किया जाता है मुख्य तौर पर यह शब्द प्रेम प्रसंगों के लिए की जाने वाली उर्दू शायरी, कहानियों तथा फिल्मों में देखने को मिलता है। बेइंतहा से जुड़े बहुत से डायलॉग हम अक्सर फिल्मों में सुनते हैं। बेइंतेहा को इंग्लिश में लिमिटलेस (Limitless) या आउट ऑफ बाउंड (Out of Bound) कहा जाता है। उदाहरण: 1. इश्क करो तो बेइंतहा करो। 2. बेइंतहा मोहब्बत अक्सर बर्बाद कर दिया करती है। ये भी पढ़ें: बेपनाह का अर्थ बिंत-ए-दिल का अर्थ डिस्पेसिटो का अर्थ टेटुआ का अर्थ कांड का अर्थ

Bepanah Meaning in Hindi | बेपनाह का अर्थ

बेपनाह मूल रूप से एक उर्दू का शब्द है जिसे अंग्रेजी में लिमिटलेस कहा जाता है बेपनाह शब्द  दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है पहला है "बे" जिसका अर्थ होता है "बिना" और दूसरा शब्द है पनाह जिसका अर्थ होता है "सीमा या सीमितता" अब इन दोनों शब्दो का संयुक्त रुप से शब्द बनता है बे-पनाह। जिसका अर्थ होता है बिना सीमा का या बिना सीमितता का। अर्थात वह "जिसकी कोई सीमा न हो" को बेपनाह कहा जाता है। यह शब्द मुख्य रूप से उर्दू की शायरी तथा हिंदी फिल्म के डायलॉग्स में देखने और सुनने को मिलता है आम बोलचाल की भाषा में इस शब्द का प्रयोग लगभग ना के बराबर है। उदाहरण: 1. मैं तुमसे बेपनाह इश्क करता हूँ। 2. मोहब्बत जब बेपनाह होती है तो पनाहे भी बेपनाह हो जाती हैं। यह भी पढ़ें: बिंत-ए-दिल का अर्थ गलवकडी का अर्थ कज़ा का अर्थ बेखुदी का अर्थ मसान का अर्थ

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :